हत्या के मामले में फरार आरोपी को दबोह पुलिस ने 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार।

हत्या के मामले में फरार आरोपी को दबोह पुलिस ने 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दबोह थाना क्षेत्र में दिनांक 26.06.2024 को शाम करीबन 06.30 बजे सूचनाकर्ता मनोज राठौर ने सूचना दी कि संदेही पति ने अपनी पत्नि का गला दबाकर मार दिया है सूचना पर थाना दबोह में मर्ग क्र 14/24 धारा 174 जा. फौ. का कायम किया गया दौराने जाँच एवं पी.एम. रिपोर्ट पर आरोपी के बिरुध्द अपराध क्र 136/24 धारा 302 भादवि का दिनांक 28.06.24 को पंजीबध्द किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर सभी संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी की तलास की गई बाद मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.06.2024 को सुबह आरोपी को कस्वादबोह से गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया बाद आरोपी को माननीय मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश कर आरोपी को उपजेल लहार में दाखिल किया गया है।
सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी० राजेश शर्मा, उनि भानसिंह सिसोदिया, प्रआर. 939 आबिद बेग, आर. 260 सोनू सिंह तोमर, आर. 212 रणजीत सिंह, आर. 743,सतेन्द्र सिंह, आर. 427 रजत, आर. 37 रमाकांत, आर. 865 आशीष शर्मा, आर. 374 अभिषेक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।




