कोतवाली पुलिस मुरैना ने शहर में 3 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया करीब 7 लाख रूपये का मशरूका जप्त।

कोतवाली पुलिस मुरैना ने शहर में 3 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा।
2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया 7 लाख रूपये का मशरूका जप्त।
घटनाआ का संक्षिप्त विवरण :-1. फरियादी दिनेश तोमर पुत्र गंगाबिसन तोमर उम्र 49 साल निवासी जीवाराम की बाउन्ड्री संजय कॉलोनी मुरैना ने दिनांक 22.09.23 को उनके घर से चोरी होने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 934/23 धारा 457,380 ता.हि. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना म लिया गया था। 2. फरियादी डा. राकेश शर्मा पुत्र स्व. रामनिवास शर्मा उम्र 45 साल निवासी 17/350 नागेन्द्र भवन वाली गली राठी हॉस्पीटल के पास दत्तपुरा मुरैना ने दिनांक 24.06.23 को उनके घर से चोरी होने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 934/23 धारा 457,380 ता.हि. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना म लिया गया था। 3. फरियादी पंकज अग्रवाल पुत्र विशम्बरदयाल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी गोपालपुरा पुराना चूंगी नाका रोड एशियन पब्लिक स्कूल से आगे शर्मा डेयरी के सामने वाला मकान मुरैना ने दिनांक 21.02. 24 घर से चोरी होने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना कोतवाली मुरैना में अप.क्र.934/23 धारा 457,380 ता.हि. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा शहर में घटित हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने, अज्ञात आरोपीगण की पतारसी एवं गिरफ्तारी, चोरी गए माल मशरूका की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया, उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में निरी. आलोक सिंह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त घटनाओं में आरोपीगण की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामुर किए गए, थाना स्तर पर टीम गठित की गई एवं सायबर सेल के माध्यम से आवश्यक तकनीकी सहयोग प्राप्त किया गया, जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी कोतवाली को जरिए मुखबिर सूचना मिली की शहर में हुई उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सैयद नहर के पास देखे गए हैं. उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा गठित टीम एवं सायवर सैल टीम के साथ सैयद नहर पर पहुंचकर देखा तो मुखिबर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति नहर पुलिया के ऊपर खड़े थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर नहर के अन्दर कूद गये, जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा व थाना कोतवाली के अन्तर्गत हुई चोरियों के बारे में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा जीवाराम की बाउण्ट्री के पास संजय कालोनी मुरैना, चुंगी नाका रोड गोपाल पुरा मुरैना व दत्तपुरा मुरैना में चोरी की घटनाओं का कारित करना स्वीकार किया गया जो कि थाना कोतवाली के अप. क्र. 934/23, अप.क्र. 106/24, अप. क्र. 644/23 धारा 457,380 ताहि से सम्बन्धित होने से उक्त व्यक्तियों में से एक की मौजूदा पंचान के समक्ष तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से एक सोने का मंगल सूत्र काले धागे में गुना व 120 रु मिले बाद पूछताछ की गई तो मंगलसूत्र अप क्र. 934/23 धारा 457,380 ताहि में चोरी किया हुआ बत्ताया, जिसे मौजूदा पंचानों के समक्ष जप्त किया गया तदोपरांत दूसरे व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से एक जोड़ी झुमकी (बृजबाला) मिले, जिसके बारे में पूछताछ की गई तो यह भी अप क्र. 934/23 धारा 457,380 ताहि में चोरी किया हुआ बताया, जिसे मौजूदा पंचानों के समक्ष जप्त किया गया । बाद उक्त आरोपीगण को थाना कोतवाली लाकर अप. क्र. 934/23 अप क्र. 106/24 अप. क्र. 644/23 धारा 457,380 ताहि म चोरी गए अन्य सामान के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपीगणों द्वारा बाकी का सामान व ताला कटर, अपने घर पर छुपाकर रखना बताया, जिसका आरोपियों द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर पचानों के समक्ष धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के प्रथक प्रथक मेमोरेण्डम तैयार किये गये तथा उक्त प्रकरणों में आवश्यक्ता होने से प्रथक प्रथक से अपराधों में मौजूदा पंचान के समक्ष अप. क्र. 934/23 धारा 457,380 ताहि में गिरफ्तार व अप. क्र. 106/24 धारा 457,380 ताहि व अप. क्र. 644/23 धारा 457,380 ताहि में उक्त दोनों आरोपीगण से निग्न मशरूका जम्त किया गया, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
जप्त मशरूका का विवरण :-1.अप.क्र.934/23 धारा 457,380 ता.हि.मे जप्त शुदा सोने का बडा हार, पेन्डल, मंगल सूत्र, ब्रजवाला दो सोने की चूडो कुल कीमती 3,50,000/- रुपये।
अप.क्र.644/23 धारा 457,380 ता.हि. में जप्त शुदा चार सोने की चूडो, एक अंगूठी, चांदी की थाली
गिलास, कुल कीमती 1,88,000/- रुपये ।
अप.क्र.106/24 धारा 457,380 ता.हि. में जप्त शुदा एक नेकलेस, दो अगूठी, कानो टाक्स, एक चौन चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चादी पायल, चादी के विछ्या, एक कटर, कुल कीमती 2.50,000/- रुपये।
इस प्रकार उपरोक्त तीनों चोरी की घटनाओं में आरोपीगण की गिरफ्तारी उपरांत जप्त सोने एवं चादी के आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत 7.88.000/- (7 लाख 88 हजार रूपये) रुपये की जप्त किये गए हैं।
सराहनीय योगदान :-
उक्त कार्यवाही मे निरी आलोक परिहार थाना प्रभारी कोतवाली मय स्टाफ, उनि शिवम चौहान, उनि कपिल पाराशर, सउनि जेपी शर्मा, प्रआर 765 सुनील यादव प्रआर 869 अनिल राठौर प्रआर 855 सत्यवीर सिह, आर 24 सत्यम शर्मा आर 152 श्याविहारी शर्मा आर 465 अर्जुन जाट, आर.272 वीरु रावत, आर.705 शिवकुमार जाट, आर. 1296 रोहन आर 336 कोशलेन्द्र सिंह, आर.386 सुरेश शाक्य, आर.222 सतीश जोशी, सायबर टीम प्रआर 456 सुदेश कुमार, आर 551 राहुल कुशवाह, आर 866 शैलेन्द्र जाट की सराहनीय योगदान रहा है।




