हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि का पर्व कछवाह घार में धूमधाम से मनाया,कार्यक्रम में संतों समाजसेवियों एवं क्षेत्रवासियों का हुआ समागम।

हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि का पर्व कछवाह घार में धूमधाम से मनाया,कार्यक्रम में संतों समाजसेवियों एवं क्षेत्रवासियों का हुआ समागम।
देश प्रदेश में हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की धूम दिखाई दे रही है,भिंड जिले में भी नयागांव क्षेत्र के सगरा ताल स्थिति राम जानकी मंदिर में कछवाह घार किसान विकास एवं समाज सुधार समिति के द्वारा जिला स्तरीय हिन्दू नववर्ष का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें संत, समाजसेवी एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ मोहनानंद महाराज, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह एवं सरपंच मुनेश राजावत ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब बड़े सौभाग्य शाली हैं जो हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा जैसे बड़े पर्व एक साथ मना रहे हैं, और हर भारतवासी एवं सनातनी एवं बच्चों को हिंदू नव वर्ष घर में दीपक जलाकर, पकवान बनाकर एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए। इस अवसर पर मंदिर की भव्य सजावट की गई और संतों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया, कार्यक्रम में श्री कुंजबिहारी महाराज जमुवाय माता, गीतानंद जी, इंद्रपाल सिंह, कुलदीप सिंह कोट, केशव भदौरिया, धर्मेंद्र उर्फ टंटी, सुमन राय, शांति कुशवाह, तहसीलदार सिंह, पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी, सतेंद्र खरिका, राम कृष्ण सिंह बघेल, श्याम राठौर, सहित कई लोग मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




