No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ समापन।

आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ समापन।

30 एमपी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ द्वारा एनसीसी कैंप का शुभारंभ दिनांक 22 अगस्त 2024 को किया गया था। यह कैंप 30 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी कुलवंत सिंह कुहाड़ के निर्देशन में संचालित किया गया। इस कैंप के अंतर्गत 2 ऑफिसर, 08 एएनओ, 3 जेसीओ, 09 पीआई और चंबल संभाग के भिंड मुरैना ग्वालियर जिले के 400 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
इस 10 दिवसीय कैंप को 22 अगस्त 2024 से 31 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया। इस कैंप में कैडेट्स को प्रशिक्षण से अवगत कराया जाएगा। इसमें ड्रिल, फायरिंग, हथियार का खोलना जोड़ना, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग स्किल डेवलपमेंट, ग्रुप डिस्कशन, करियर एंड आर्म्ड फोर्सज एवं जॉइनिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
10 दिवसीय शिविर के दौरान एनसीसी ग्रुप कमांडर ग्वालियर ब्रिगेडियर केडीएस झाला ने आईटीआई भिंड में एनसीसी कैंप का दौरा किया और कैडेटों से कहा कि राष्ट्रीय सेवा समर्पण का सर्वोच्च स्तर है।
एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ ने बताया कि इस कैंप को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य एनसीसी प्रशिक्षण द्वारा विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के सामान्य विद्यार्थियों में देश प्रेम, अनुशासन, एकता, भाईचारा, नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों को विकसित कर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कैंप समय-समय आयोजित किए जाते हैं।

a

Related Articles

Back to top button