12 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया होगी आरंभ, उम्मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जमानत राशि।

12 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया होगी आरंभ, उम्मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जमानत राशि।
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया गया नामांकन प्रक्रिया प्रशिक्षण।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नामांकन प्रक्रिया प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम मेहगांव नवनीत कुमार शर्मा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नामांकन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकन दाखिल करने के साथ ही नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। नामांकन राशि किस तरह ऑनलाइन जमा की जाना है, नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करने के साथ ही उसके चालान/रसीद नामांकन फार्म के साथ संलग्न करने के संबंध में बताया गया। अभ्यर्थी अपने नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन राशि जमा कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 12 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड में नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करने होंगे। यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग का है तो उसे प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को जमा की गई जमानत राशि की रसीद अथवा विवरण देना आवश्यक होगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप राशि (जमानत राशि) निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रूपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये की निक्षेप राशि जमा करानी होगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन जमानत राशि जमा करने की सुविधा दी गई है।




