No Slide Found In Slider.
Breaking News

विभिन्न मुद्दों को लेकर भदावर सर्व समाज एकता समिति भाजपा का करेगी विरोध – भदौरिया।

पुरुषोत्तम रुपाला का बयान और चकरामपुर हत्याकांड निंदनीय -भदौरिया।

विभिन्न मुद्दों को लेकर भदावर सर्व समाज एकता समिति भाजपा का करेगी विरोध – भदौरिया।

लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए कई संगठन मुसीबत बनते हुए नजर आ रहे हैं, भदावर सर्व समाज एकता समिति के संस्थापक रामेंद्र सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि
कुछ समय पहले चकराम पुर नरवर में जिन लोगों ने क्षत्रीय समाज के चार लोगों की निर्मम हत्या की थी उन्हीं लोगों का ग्वालियर के एक भाजपा नेता सहयोग कर रहे हैं, इतना ही नहीं गुजरात में भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला ने क्षत्राणियों को लेकर विवादित बयान दिया और इसका विरोध करने पर करणी सेना प्रमुख राज शेखावत की पगड़ी उछाली गई थी जिसको लेकर भी क्षत्रिय समाज में खासा नाराजगी है, वहीं भाजपा ने क्षत्रीय समाज को लोकसभा चुनाव में ना के बराबर टिकट दिए हैं कई क्षत्रिय नेताओं के टिकट काटे हैं, भाजपा क्षत्रिय समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जबकि क्षत्रिय समाज ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है मगर इस बार लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज देश भर में भाजपा का विरोध करेगा।

a

Related Articles

Back to top button