करणी सेना प्रमुख राज शेखावत का भदावर सर्व समाज एकता समिति ने पगड़ी पहनाकर किया सम्मान।

करणी सेना प्रमुख राज शेखावत का भदावर सर्व समाज एकता समिति ने पगड़ी पहनाकर किया सम्मान।
भदावर सर्व समाज एकता समिति ने गुजरात में करणी सेना प्रमुख का पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मान। भदावर सर्व समाज एकता समिति के संस्थापक रावेंद्र सिंह भदौरिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय मुख्य सचिव अरुणेश सिंह भदौरिया, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह भदौरिया, श्री 1008 महामंडलेश्वर राजेंद्र गिरी जी महाराज पंचायत अखाड़ा श्री निरंजनी हरिद्वार के द्वारा शंखनाद कर करणी सेना प्रमुख डॉ राज शेखावत का 13 मई को पगड़ी पहनाकर सम्मानित कर देश की सभी पार्टियों को संदेश भी दिया गया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वह अन्य प्रणाली के चुनाव पर सवर्ण समाज पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा। रावेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि गुजरात में जिस प्रकार एक भाजपा नेता ने क्षत्राणियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसका विरोध करणी सेना प्रमुख डॉ राज शेखावत के द्वारा किया गया तो उनकी पगड़ी उछाली गई जिसका समस्त क्षत्रिय समाज आने वाले सभी चुनावों में जबाब देगा, मगर भदावर सर्व समाज एकता समिति के द्वारा करणी सेना प्रमुख डॉ राज शेखावत का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया है
इस अवसर पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह भदौरिया, मुन्ना तोमर, वीरेंद्र भदौरिया, विजय भदौरिया, लाल सिंह भदौरिया, देवेंद्र भदौरिया, एडवोकेट कमांडर सिंह भदौरिया, रणजीत सिंह भदौरिया, अनिल भदौरिया, भूपेंद्र भदौरिया, अशोक भदौरिया, महेंद्र प्रताप सिंह राजावत,राघवेंद्र तोमर,वीरपाल तोमर, रणवीर सिंह चंदेल, सत्येंद्र भदौरिया, प्रवीण भदौरिया, लाल सिंह सिकरवार, भूपेंद्र सिंह तोमर, जय सिंह यादव, भमंर सिंह, मध्य प्रदेश से अरवेश भदौरिया, श्याम सिंह भदौरिया, हरेंद्र भदौरिया, शैलेंद्र सिंह भदौरिया, आकाश सिंह तोमर, अनिल राजपूत सहित कई क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।




