No Slide Found In Slider.
देश

भिंड में संपूर्ण भारत के किन्नर समाज ने निकाली शोभा यात्रा,मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर 51हजार भेंट कर चढ़ाया घंटा।

भिंड में संपूर्ण भारत के किन्नर समाज ने निकाली शोभा यात्रा,मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर 51000 भेंट कर चढ़ाया घंटा।

भिंड सहित देश में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की करी कामना।

सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई।

भिंड में किन्नर समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया, भिंड शहर में एक साथ सैकड़ों की संख्या में भारत के कई हिस्सों से किन्नर समाज पंहुचा, किन्नर समाज के कार्यक्रम में सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई और मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर पहले 51000 रूपए की भेंट की और विशाल घंटा चढ़ाया, जिसके बाद बाजार होते हुए संस्कृति मैरिज गार्डन पहुंचा जहां उनका निजी विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया जा रहा है कि भिण्ड में लंबे अर्से बाद किन्नर समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूरे भारत वर्ष से किन्नर समाज के लोग एकजुट हुए, इसकी तैयारी किन्नर समाज के द्वारा करीब तीन महीनों से की रही थी,

*भिंड सहित देश के समृद्धि एवं खुशहाली की करी कामना!* किन्नर समाज के द्वारा निकाली गई विशाल कलश एवं धार्मिक शोभा यात्रा का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। किन्नर समाज के द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट,महावीर गंज होते हुए मेेला ग्राउंड, कोतवाली से संस्कृति मैरिज गार्डन पहुंची, जहां उनका निजी कार्यक्रम पूजा पाठ के बाद शुरू किया गया जो लंबे समय तक चला।

a

Related Articles

Back to top button