तालाब में डूबने एक व्यक्ति की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने शव को निकाला बाहर।

मामला भिंड जिले के मौ कस्बे का है जहां बीते रोज 31 दिसंबर मंगलवार को बरौआ तालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बरौआ मोहल्ला निवासी 41 वर्षीय इस्माइल खान अपने घर से निकला और बताया जा रहा है कि नहाने के उद्देश्य से वह बरौआ तालाब उतर गया मगर इस समय उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस्माइल के तालाब में डूबने की खबर गांव में लगी तब पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सतोष यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और भिंड से रेस्क्यू टीम और गोताखोरों को बुलाया गया लेकिन देर शाम तक चले रेस्क्यू के बाद अंधेरा होने के कारण पहले दिन रेस्क्यू में सफलता नहीं मिल पाई और दूसरे दिन तालाब में रेस्क्यू कर रेस्क्यू टीम के द्वारा तालाब में डूबे व्यक्ति को निकला गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मौ अस्पताल भिजवाया और घटना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।




