No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक ने जनशिक्षक जन शिक्षा केन्द्र विकासखण्ड भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगाँव, गोहद को दिया चेतावनी पत्र।

संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक ने जनशिक्षक जन शिक्षा केन्द्र विकासखण्ड भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगाँव, गोहद को दिया चेतावनी पत्र।

संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड शिवांगी अग्रवाल ने जनशिक्षक जन शिक्षा केन्द्र विकासखण्ड भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगांव, गोहद को चेतावनी पत्र जारी कर कहा है कि सत्र 2025-26 के नामांकन का कार्य जून 2025 में पूर्ण होना था। लेकिन आज दिनांक तक जिले का नामांकन 85.1 प्रतिशत ही हुआ है। प्रदेश में अंतिम पायदान पर है, जबकि इस संबंध में आपको लगातार सूचित भी किया जा रहा है। दिनांक 21 जुलाई 2025 को कक्षा 2 से कक्षा 8 का नामांकन 03 (तीन) दिवस में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये थे। लेकिन विगत तीन दिवस में उक्त कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखाई दी।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है। कि आप आगामी 03 (तीन) कक्षा 2 से कक्षा 8 तक नामांकन अपने-अपने जन शिक्षा केन्द्र का पूर्ण करावें। यदि कार्य पूर्ण नहीं होता है, तो आपका उन दिवसों को अकार्य मानते हुये वेतन प्रदाय नहीं किया जावेगा।

a

Related Articles

Back to top button