ऊमरी पुलिस ने हत्या के प्रकरण में फरार चल रही 3000 रुपये इनामी महिला आरोपिया को किया गिरफ्तार ।

ऊमरी पुलिस ने हत्या के प्रकरण में फरार चल रही 3000 रुपये इनामी महिला आरोपिया को किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्ग दर्शन में अपराधों की रोकथाम एवं फरारी इनामी आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत हत्या के प्रकरण में फरार चल रही 3000 रुपये इनामी महिला आरोपिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 01/01/2024 को फरियादी रजनी देवी पत्नी स्व. देवेन्द्र सिंह राजावत उम्र 48 साल निवासी ग्राम शिवनंदन सिंह का पुरा थाना ऊमरी ने रिपोर्ट की कि गोबर के कंडा हटाने की बात को लेकर मेरे परिवार के भतीजे व मेरी भाभी ने मेरे पति की सब्बल व सरिया मारकर हत्या कर दी फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अप.क्र. 02/2024 धारा 307,302,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 3-3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। प्रकरण में विधि विरुद्ध बालक को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में घटना दिनांक से फरार चल रही महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सरिया भी जप्त किया गया । आरोपिया को जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक छत्रपाल सिंह तोमर, उ.नि. सोहनीश तोमर, प्र.आर. मनोज सिंह राजावत, आशीष तिवारी, म.प्र.आर. कुलसुमन, आरक्षक धर्मपाल परिहार, सचिन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




