विलुप्त प्रजाति गिद्ध के जैसा गिद्ब का बच्चा मिला भिंड में, देखने के लिए पहुंच रहे लोग।

विलुप्त प्रजाति गिद्ध के जैसा गिद्ब का बच्चा मिला भिंड में, देखने के लिए पहुंच रहे लोग।
मामला भिंड जिले के मसूरी गांव का है जहां पर आंधी के द्वारान एक आम का पेड़ गिरने के बाद उसमें से एक गिद्ध का बच्चा घायल अवस्था में मिला है, ग्रामीणों की नजर गिद्ध के बच्चे पर पड़ी तो वो गिद्ध के बच्चे को अपने घर पर ले गए, आंधी के बाद पेड़ गिरने के कारण हल्का सा घायल भी हुआ है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना हमारे चैनल के संवाददाता को दी और हमारे संवाददाता ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को जानकारी दी, उसके बाद मौके पर फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू के लिए पहुंचे हैं, फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ बहादुर सिंह ने बताया कि भिंड में यह प्रजाति भी विलुप्त हो गई है, गणना के दौरान इक्का दुक्का की संख्या में ही गिद्ध मिले और यह अचानक गिद्ध का बच्चा मिला है यह हम सब के लिए खुशी की बात है, जल्द ही उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




