ताजा ख़बरें
गांव के पास मगर आने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के बाद मगर को छोड़ा चंबल नदी में।

गांव के पास मगर आने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के बाद मगर को छोड़ा चंबल नदी में।
भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के रूपावई गांव के पास ट्यूबवेल पर बने कमरे में मगरमच्छ घुस गया, गांव में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप। बरसात के चलते नदी से अचानक मगर गांव की ओर आ गया था, हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को चंबल नदी में जाकर छोड़ा।




