कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न।

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर लंबित शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें ताकि जिले की ग्रेडिंग में कमी न आए।
उन्होंने नाली-नाला की साफ-सफाई कार्य के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि सभी नगरीय निकाय नालियों और बड़े नालों की सफाई करें और जहां पानी निकासी का रास्ता अवरुद्ध हो वहां क्लियर करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक में सभी जिला कार्यालयों में शासकीय कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, प्रशासनिक व्यवस्था में सुशासन लागू करने के उपाय, एयर एम्बुलेंस के उपयोग के संबंध में, वर्षाकाल की तैयारी/राहत हेतु जिला स्तर पर मॉनीटरिंग सेल का गठन, खाद बीज की स्थिति, पशुओं में रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण, वर्षाकाल में सड़कों पर पशुओं को बैठने से रोकने के उपाय, वर्षाकाल में मनुष्यों में फैलने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय, वर्षाकाल में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




