सिविल हॉस्पिटल में लेनदेन के वायरल वीडियो पर निरीक्षण के दौरान की गई कार्यवाही।

सिविल हॉस्पीटल लहार में कर्मचारियों द्वारा पैसे के लेन-देन का वीडियो वायरल होने के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-भिण्ड द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये डॉ. आलोक शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-02 को निरीक्षण हेतु सिविल हॉस्पीटल लहार भेजा गया। जहां पर डॉ. आलोक शर्मा एवं डॉ. बीना बी. होतगी द्वारा सिविल हॉस्पीटल पंहुच कर प्रकरण की जांच की गई। जांच में कल्पना राठौर, ऊषा मौरोलिया संविदा स्टाफनर्स को वायरल वीडियो में पैसे के लेन-देन में संलिप्त पाये जाने पर सम्बंधित दोनों संविदा स्टाफनर्सों के विरूद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन भोपाल के मानव संषाधन मैन्युअल -2021 (संषोधित) के नियम 11 के उपनियम 11.11 लघुषस्ति और दीर्घषस्ति प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये आगामी वर्ष की वार्षिक परिश्रमिक वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
डॉ. जे.एस. यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-भिण्ड ने जानकारी देते हुये बताया कि यदि भविष्य इस प्रकार की षिकायत प्राप्त होती है तो जिम्मेदार अमले पर अनुषासनात्मक कार्यवाही होगी।




