खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई में 5 प्रतिष्ठानों के लिए नमूने।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई में 5 प्रतिष्ठानों के लिए नमूने।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं अभिहित अधिकारी/सीएमएचओ भिण्ड डॉ जे.एस. यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा एफएसएसएआई द्वारा आवंटित एवं होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में थाना फूप का पुलिस बल भी मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान आदर्श जैन पुत्र नरेश चन्द्र जैन लश्कर रोड़ भिण्ड से गुड़, सुधीर शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा मां गायत्री डेयरी, गायत्री नगर फूप भिण्ड से मावा, राजसिंह राजावत उर्फ गुड्डू राजावत गाड़ी क्र. एमपी 07 जेडएन 3809 फूप से दूध, अमित सिंह भदौरिया पुत्र बृजराज सिंह भदौरिया ग्राम चांचर थाना फूप से मावा, घी, दूध, रिलाइंस रिटेल लिमिटेड/स्मार्ट प्वाइंट नारायणी प्लाजा बायपास रोड़ भिण्ड मैनेजर कमल सिंह तोमर पुत्र नरेश सिंह तोमर से सोफिट सोया ड्रिंक का नमूना लेकर कार्रवाई की गई।




