No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

उत्तर प्रदेश से दतिया की और शादी समारोह में जा रहे लोगों के साथ फूप में लाठी डंडों व लात घूसों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल।

उत्तर प्रदेश से दतिया की और शादी समारोह में जा रहे लोगों के साथ फूप में लाठी डंडों व लात घूसों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल।

महिला हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाती रही।

मामला बीते रोज गुरुवार का बताया जा रहा है जब भिंड जिले के फूप कस्बे के भदाखुर तिराहे पर कार से ऑटो टकरा गया जिस पर पहले तो कार वालों ने ऑटो वाले के साथ अभ्रदता की, लेकिन ऑटो चालक लोकल का ही था तो उसके साथी भी आ गए और कार में बैठे सभी बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों एवं लात घूसों से मारपीट करने लगे। बारात में महिलाएं भी शामिल थी और एक महिला हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाती रही मगर तमाशबीन लोग बारातियों को पिटता देखते रहे, किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।

बताया जा रहा है कि कार सबार बदायूं उत्तर प्रदेश से दतिया की ओर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी फूप कस्बे में उनकी कार से ऑटो टकरा गया, तो कार में सबार लोग ऑटो चालक के साथ मुंहबाद करने लगे, जिसके बाद आटो चालक के साथी भी आ गए जो सभी बारातियों के साथ लात घूंसों और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे, शादी समारोह में शामिल होने के लिए महिलाएं भी जा रही थी महिलाओं के साथ भी अभ्रदता की गई, मारपीट में बाराती घायल भी हुए हैं।
मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि हमारे पास अभी कोई शिकायत दर्ज कराने नहीं आया है यदि आते ही तो जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button