मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए भागवत कथा में शामिल,केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां श्रीमद भागवत कथा का हो रहा आयोजन।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हुए भागवत कथा में शामिल,केबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां श्रीमद भागवत कथा का हो रहा आयोजन।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचे तथा कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां गत 7 जुलाई से जारी श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। कथा श्रवण से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कथा व्यास विश्व विख्यात भागवत भास्कर श्रद्धेय श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी) महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं महाराज श्री से आर्शीवाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत के यहां जारी भागवत कथा के आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कैबीनेट मंत्री द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। साथ ही भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर भेंट की गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लगभग आधा घंटा कथा पांडाल में उपस्थित रहकर श्रद्धेय श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री जी महाराज के मुखारबिंद से जारी कथा का श्रवण किया गया।
उल्लेखनीय है कि कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत द्वारा सुनवई रोड स्थित श्री गणेश महाविद्यालय परिसर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गत 7 जुलाई को शोभा यात्रा (कलश यात्रा) के साथ शुरू हुई भागवत कथा के अंतिम दिन आज 13 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कथा श्रवण के लिए पहुंचे। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन 14 जुलाई को पूर्णाहुति एवं प्रसाद भण्डारा के साथ होगा।
इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री हितानन्द शर्मा, संसाद शिवमंगल सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।




