No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर भिंड के निर्देशन में डेयरी एवं सीलिंग सेंटर पर खाद्य विभाग की कार्रवाई।

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन पर भीमपुरा अटेर रोड फूप स्थित शिवसहाय की डेयरी पर एवं भीमपुरा स्थित VRS foods pvt ltd chilling center पर कार्यवाही कर नमूने जांच वास्ते लिये गये | शिवसहाय शर्मा की डेमरी पर मुखबिर द्धारा मिली सूचना के आधार पर नमूना कार्यवाही की गयी। शिवसहाय शर्मा विना खाद्य लाइसेंस के इस का व्यवसाय कर रहे थे, उनके यहां से दूध का नमूना लिया जाकर नोटिस दिया गया एवं साथ ही भीमपुरा अटेर रोड स्थित पारस फैक्ट्री के चिलिंग सेंटर VRO Foods Pvt Itd. chilling center पर भी नमूना कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बेसल एवं रेखा सोनी के द्वारा की गयी ।

a

Related Articles

Back to top button