No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं – कलेक्टर।

नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं – कलेक्टर।

*नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर प्रबंध के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न*

कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर प्रबंध के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देशित कर कहा कि सभी स्कूल एवं कॉलेज में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही स्कूल एवं कॉलेज में नशा विरोधी कॉर्डिनेटर बनाए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं के रोकथाम के लिए स्कूल कॉलेज परिसर के पास किसी भी प्रकार की पान, तंबाकू, गुटखा एवं अन्य नशीली चीज की दुकान नहीं होना चाहिए और यदि है तो उनको तत्काल हटाएं। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गोपनीय रूप से जानकारी लेते रहें कि कहीं भी किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का उत्पादन या विक्रय तो नहीं हो रहा है। उन्होंने कृषि विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गांवों में भी देखें की कहीं भी नशीली फसलों का उत्पादन तो नहीं किया जा रहा है।
इस दौरान अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, जिला आबकारी अधिकारी, औषधि निरीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button