लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर।

लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर।
आम जन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें।
भिण्ड 04 दिसम्बर 2023/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम, समस्त डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।आम जन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें।उन्होंने जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर समीक्षा करें तथा अधीनस्थ एल-1 अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं। सभी जिला प्रमुख अधिकारी एवं उनका मैदानी अमला विभाग की दैनिक गतिविधियों को संचालित करें तथा आम जन की समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण भी कराएं।उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता, उपार्जन, डी.ओ. लेटर, विभागीय समय सीमा संबंधी/महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की।




