No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोरमी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी गए सामान सहित चोर को किया गिरफतार।

गोरमी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी गए सामान सहित चोर को किया गिरफतार।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन में एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय कोच्छा के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी उनि. ध्यानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में हुई चोरियो की पतारसी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मे दिनाँक 26.07.24 को फरियादी बालकृष्ण कुशवाह पुत्र रामलखन कुशवाह उम्र 18 साल निवासी सिलौली थाना गोरमी ने थाना आकर रिपोर्ट की, कि दिनाँक 08/07/24 को अपने घर में रात्रि में सो गया था तभी दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखा एलपीजी सिलेण्डर, एड्रायड मोबाइल, एक पीतल की तमेडी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप.क्र. 166/24 धारा 331 (4), 305 (A) बी.एन. एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया,

दौराने विवेचना चोरी गये मशरूका की बरामदगी व अज्ञात चोर की पतारसी हेतु टीम गठित कर मुखविर मामूर किये, दिनाँक 28.07.24 को मुखबिर की सूचना पर से मेहदीली बंबा की पुलिया से एक संदेही को पुलिस कब्जे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ क गई जिसने जुर्म कबूला एवं आरोपी के कब्जे से एक गैस सिलेण्डर व एक पीतल की तमेडी जप्त की गई व अन्य अपराधो में आरोपी से चोरी गये माल मशरूका के संबंध में पूछताछ जारी है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही थाना प्रभारी उनि. ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि. विश्म्बर दयाल कुशवाह का.प्र.आर.1127 राजेश, आर.734 कल्लू, आर.591 विकाश यादव, आर.514 धर्मेन्द्रसिंह, आर.554 नरेन्द्र कुमार, आर. 933 सुनीलसिंह, आर. 785 पंकज शुक्ला आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button