कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।

कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बीएलओ प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।
*शास. उत्कृष्ट उमावि विद्यालय क्र.01 में दिया जा रहा है प्रशिक्षण*
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली को त्रुटी रहित हेतु बीएलओ की क्षमताओं के विकास हेतु बूथ लेवल अधिकारी के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10-भिण्ड के बीएलओ का प्रशिक्षण शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. विद्यालय क्रमांक 01 भिण्ड में आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय द्वारा बीएलओ प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षण को सभी बीएलओ गंभीरता के साथ ग्रहण करें, जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार की त्रुटि न हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ले रहे बीएलओ की जो भी शंका हो, उन शंकाओं का मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में समाधान कर दूर किया जाए।
इस प्रशिक्षण में निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के निर्देशों के अन्तर्गत बीएलओ की क्षमता विकास हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी प्रक्रिया, घर-घर जाकर सर्वे कर निर्वाचक की जानकारी का सत्यापन करना, मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि, बीएलओ रोल प्ले, बीएलओ एप्प की जानकारी आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।




