दतिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर का डॉ गोविंद सिंह के समर्थन में बयान जारी।

दतिया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर का डॉ गोविंद सिंह के समर्थन में बयान जारी।
पुर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने हमेशा पिछड़े वर्ग की लड़ाई लड़ी,लहार के कार्यक्रम में यादव समाज के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की गई – रामकिंकर गुर्जर। दतिया में भाजपा नेताओं के इशारे पर जब मेरे खिलाफ झूठी कार्रवाई की गई तब डॉ साहब नें भाजपा नेताओं से लेकर अधिकारियों तक मेरी लड़ाई लड़ी – रामकिंकर। रामकिंकर गुर्जर ने बताया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर दतिया जिले में जब यादव समाज के लोगों पर झूठी कार्रवाई हुई तब भी डॉ साहब नें नेता प्रतिपक्ष होते हुए विधानसभा में यादव समाज के नौजवानों की लड़ाई लड़ी और उनको न्याय दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया।डॉ गोविंद सिंह ने हमेशा यादव,गुर्जर,बघेल,कौरव,कुशवाह समाज व समस्त ओबीसी वर्ग को नेतृत्व देने का काम किया है उन्होंने हमेशा ओबीसी वर्ग की बात आगे रखी है मुझे भी जिला अध्यक्ष बनवाने में पूरा सहयोग किया है -रामकिंकर गुर्जर।




