No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोरमी पुलिस ने 13 जुआरियों को पकड़ा, 1 लाख 2 हजार रुपये की नगदी, दो कार, एक बाइक,13 मोबाइल जप्त, कुल जप्त सामान कीमत 25 लाख 87 हजार रुपये।

 

गोरमी पुलिस ने 13 जुआरियों को पकड़ा, 1 लाख 2 हजार रुपये की नगदी जप्त। दो कार, एक मोटर साईकिल, 13 मोबाइल भी बरामद।कुल जप्त सामान की कीमत 25 लाख 87 हजार रुपये।

*एसपी के निर्देशन में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई!*

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी मेहगाँव (पुलिस) संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध जुआ, सट्टा खेलने वाले के विरुध्द धकपकड कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पर गोरमी पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ।

*कचनांव गांव से 13 जुआरियों को पकड़ा!*
मुखबिर की सूचना पर ग्राम कचनाँव से 13 लोगो को हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकडा आरोपियों के कब्जे से नगदी 1 लाख 2 हजार रूपये, एक बाइक, दो कार एवं 13 मोबाइल भी किए जप्त।

*जुआरियों के कब्जे से जप्त सामान!*

एक हुण्डई कंपनी की ओरा रजि.नं. MP07ZQ 9930 कीमती 10 लाख, एक सुजुकी कंपनी की फ्रोन्क कार जिसका रजि. नं. MP07 ZM 9143 कीमती 12 लाख रूपये, एक एच.एफ. डीलेक्स मोटर साईकिल कीमती 50 हजार रूपये, 13 एड्रायड मोबाइल फोन कीमती 2 लाख 35 हजार रूपये कुल मशरूका 25 लाख 87 हजार रूपये का जप्त किया गया, आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिय गया।

*गोरमी थाना प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम की कार्रवाई!*

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि. विश्म्बर दयाल कुशवाह, का.प्र.आर. 1007 कौशलेन्द्र, का. प्र.आर.295 मनीपसिंह, का. प्र.आर.347 राजेन्द्र शर्मा, आर. 933 सुनील लोधी, आर.785 पंकज शुक्ला, 915 मशैलेन्द्र शुक्ला, आर. 752 शिवकुमार सिंह तोमर, आर.905 योगेन्द्र सिंह तोमर, आर.734 734 कल्लू, आर.293 मोरसिंह, आर.704 मुनेश सेंगर, आर. 1209 विकाश शर्मा, आर. 1134 जितेन्द्र, आर. 1357 राजू राठौर, आर. 1081 मगध, आर.514 धर्मेन्द्र आदि, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button