No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आशाओं को सिखाई कैंसर से बचाव की पाठशाला।

आशाओं को सिखाई कैंसर से बचाव की पाठशाला।
भगवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति आशा प्रशिक्षण केंद्र में चल रही एनसीडी बैच प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत आज विशेष गेस्टलेक्चर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा डीटीओ ने ब्लॉक लहार एव ंब्लॉक गोहद की आशा कार्यकर्ताआंे का सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक पहचान और प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
*प्रशिक्षण का संचालन*
प्रशिक्षण का संचालन केंद्र के समन्वयक शशिकांत शर्मा द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे समुदाय म स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी ढंग से पहुँचा सकें।
*गेस्टलेक्चर की मुख्य बातें*
डॉ. शर्मा ने कहा “सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर की समय पर पहचान से मृत्यु दर को काफी हद तक घटाया जा सकता है।आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण है।” उन्होंने आशाओं को स्वयं स्तन परीक्षण की विधि प्रायोगिक रूप से सिखाई तथा सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु नियमित स्क्रीनिंग और एचपीवी टेस्ट की आवश्यकता पर बल दिया।
*अधिकारियों की उपस्थिति*
इस अवसर पर डीसीएम सौरभ शर्मा एवं बीसीएम नागेन्द्र उपस्थित रहे और उन्होंने आशाओं को प्रेरित किया कि वे गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करें।
*प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साह*
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें आशाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान कराया।

a

Related Articles

Back to top button