No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एसडीएम अटेर ने लोक सेवा केन्द्र अटेर, सुरपुरा की वित्तीय निविदाएं खोली जाने हेतु कमेटी गठित की।

कार्यालय कलेक्टर लोक सेवा प्रबंधन विभाग के पत्र दिनांक 27 दिसम्बर 2024 के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत संचालित होने वाले जिला केन्द्रों की निविदाएं ऑनलाईन प्राप्त हैं, जिनमें तकनीकी रूप से पात्र निविदाओं की वित्तीय निविदाएं लॉटरी पद्धति के माध्यम से अनुभाग अटेर अन्तर्गत लोक सेवा केन्द्र अटेर व लोक सेवा केन्द्र सुरपुरा की वित्तीय निविदाएं दिनांक 10 जनवरी 2025 को समय सायं 04:00 बजे स्थान कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल द्वितीय तल भिण्ड में खोली जानी हैं, जिस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग अटेर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

जिसमें आवंटित टेण्डर प्रक्रिया का कार्य बंद लिफाफों में अटेर/सुरपुरा के पात्र निविदाकारों की सूची व निविदाएं जिले से प्राप्त करना, अनुभाग स्तर पर लॉटरी के माध्यम से वित्तीय निविदाएं खोलने की कार्यवाही, वित्तीय निविदाओं को खोले जाने उपरांत चयनित निविदाकार एवं प्रतीक्षारत निविदाकार की सूची तैयार करना व प्राप्त निविदाओं को जिला कार्यालय को सुपुर्द करने हेतु नोडल अधिकारी  राकेश इमले तहसीलदार अटेर (सचिव), पवन चन्देलिया नायब तहसीलदार सुरपुरा (सदस्य),  राजधर पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. अटेर (सदस्य), शिवप्रकाश तोमर ए.ई.जी.एम अटेर (सदस्य) नियुक्त किया गया है। साथ ही इनके सहयोगी कर्मचारी आनंद सिंह भदौरिया रा.नि. अटेर, विनोद दोहरे रा.नि. सुरपुरा, वीर सिंह सहा.ग्रेड-3 तहसील अटेर, रिजवान खान कंप्यूटर ऑपरेटर अटेर को नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित तिथि व स्थान पर समय पर उपस्थित होकर आबंटित कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।

a

Related Articles

Back to top button