आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल।अस्पताल में कराया भर्ती, मौके पर पहुंचे भिंड तहसीलदार।

आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल।अस्पताल में कराया भर्ती, मौके पर पहुंचे भिंड तहसीलदार।
*मवेशियों चराने गए किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आए!*
मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ढोंचरा गांव
सिंध नदी के किनारे बीहड़ का है जहां अपनी मवेशियों को चराने के लिए श्याम सिंह राजावत, हरबिलास ओझा, अशोक गुप्ता व सोनू राजावत नदी के किनारे बीहड़ में गए थे तभी अचानक तेज बारिश होने लगी और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से चारों लोग झुलस कर जमीन पर गिर गए, सभी घायल ढोंचरा गांव के ही बताए गए हैं।
*आसपास के लोगों ने परिजनों को दी सूचना!*
तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने के बाद जैसे ही सभी जमीन पर गिर पड़े तो उसके बाद आस पास के लोगों ने देखा और तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
*मौके पर पहुंचे भिंड तहसीलदार!*
सूचना मिलने पर भिंड तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना, भिंड तहसीलदार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है।




