No Slide Found In Slider.
राज्य

अटेर विधायक की अनोखी पहल क्षेत्र की समस्याओं के लिए गांव गांव जाकर लगा रहे चौपाल।

अटेर विधायक की अनोखी पहल क्षेत्र की समस्याओं के लिए गांव गांव जाकर लगा रहे चौपाल।

ग्रामीणों की समस्याओं का गांव में बैठकर करेंगे निराकरण – विधायक अटेर।

मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हैं अटेर विधायक हेमंत कटारे।

*उप नेता प्रतिपक्ष अटेर विधायक की अनोखी पहल!*
मध्य प्रदेश उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमन्त कटारे दो दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर हैं उन्होंने अनोखी पहल शुरू की है कि गांव गांव जाकर गांव में ही चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करने करेंगे।

*विधायक ने 10 गांवों में लगाई जन चौपाल!*
जिसके तहत आज क्षेत्र के 10 गाँवो में जाकर ग्रमीणों के बीच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण के लिए तुरंत सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। हेमंत कटारे आज अपने विधानसभा क्षेत्र के केनरा,पचौरियन का पुरा,शुक्लपुरा,बढ़पुरा,बढ़पुरी, निवारी, सारूपुरा,विजयगढ़, पिथनपुरा, ऐंतहार गाँवो में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया।

*विधायक ने अटेर विधानसभा को बताया अपना परिवार!*
उप नेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत कटारे ने कहा कि अटेर क्षेत्र मेरा राजनीतिक क्षेत्र नही है,अपितु मेरा परिवार है, अगर परिवार में किसी भी व्यक्ति पर कोई कष्ट आएगा तो हम एवं हमारा परिवार सदैव अटेर की जनता के बीच खड़ा मिलेगा। हेमंत कटारे ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए कई जगह विकास कार्य हेतु अपने विधायक निधि से काम कराने के लिए भी बोला, उन्होंने कहा हम इसीलिए आपके बीच में आये है,कि आपकी सार्वजनिक समस्याओं को हम आप सबके बीच बैठकर निपटारा कर सकें। विधायक निधि सिर्फ आपके लिए है,इस पर न तो हमारे यहाँ कोई टैक्स लगता है और न कोई कमीशन खोरी होती है,जो भी होगा आपके बीच आकर आप जैसे कहेगें वैसे ही खर्च किया जाएगा ।

*2 सितंबर को इन गांव में लगाएंगे जन चौपाल!*
हेमंत कटारे 2 सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 बजे शांकरी,10 : 30 बाहराय पुरा,11 बजे भदाकुर,12 : 30 बजे दीनपुरा खोड़, 1 : 30 खुर्द, 2:30 महापुर,3: 30 बरोही,05 बजे गडुपुरा चौपाल में जनसमस्याओं को सुनेंगे।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button