एटीएम मशीन से रुपये चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

एटीएम मशीन से रुपये चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।
आरोपियों के कब्जे से 63 हजार नगद,5 एटीएम,एक स्विफ्ट कार बरामद।
भिंड के सिटी कोतवाली पंहुच कर 2 सितंबर को फरियादी प्रदुमन सिंह तोमर निवासी वाटर वर्क्स, लक्ष्मी नगर भिण्ड ने रिपोर्ट लिखाते समय बताया कि अज्ञात चोर एटीएम मशीन को खोलकर कुल 89000/-रूपये चुराकर भाग गए है उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
*एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द पकड़ने के दिए थे निर्देश!* एसपी डॉ असित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए जिसपर सीएसपी अरुण उईके के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान एवं सायवर सेल टीम ने मुखबिर की सूचना मिली कि सर्किट हाउस तिराहा वायपास रोड भिण्ड के पास अस्पताल के बगल वाले टाटा इण्डीकेश एटीएम मशीन से चोरी करने वाले हुलिये के दो व्यक्ति अपने एक अन्य व्यक्ति के साथ खड़े हुए है, मुखविर सूचना तस्दीक हेतु मय फोर्स के रवाना होकर सर्किट हाउस के पास पहुंचे जहाँ पर तीन व्यक्ति खड़े हुए थे जो पुलिस फोर्स को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर दबोच लिया।
*आरोपीगणों के कब्जे से एटीएम मशीन से चुरायी गयी मसरुका!* 63000 रुपए नगद व 05 एटीएम कार्ड, मोबाईल तथा एक स्पिट कार जप्त की गई है। आरोपियों को गिर० कर मान० न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त किया है।
*अन्य राज्यों में भी लूट की बारदात को दे चुके अंजाम!* आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपीगणों ने भिण्ड, ग्वालियर शहर के अलावा अन्य राज्यों में लखनउ, आगरा, जयपुर, विहार, वेस्ट बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी घटनाएँ कारित करना स्वीकार किया है।
अपराधों की जानकारी प्राप्त की जा रही है जिसमें और भी खुलाशें होने की सम्भावना है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




