No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लाड़ली बहना योजना की राशि से निशा ने खरीदी सिलाई मशीन।

लाड़ली बहना योजना की राशि से निशा ने खरीदी सिलाई मशीन।

मुख्यमंत्री भैया दे रहे अपनी बहनों के पंखों को उड़ान।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। लाभान्वित महिलाओं का कहना है कि प्राप्त राशि को वे विभिन्न कामों में लगा रही हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर हो सकें।
भिण्ड जिले के ग्राम गोपालपुरा निवासी निशा नरवरिया भी उन महिलाओं में शामिल हैं, जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। निशा बताती हैं कि वे सिलाई मशीन खरीदना चाहती थीं पर घर खर्च करने के बाद इतने पैसों की बचत नहीं हो पा रही थी जिससे वे सिलाई मशीन खरीद सकें।
निशा नरवरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मेरे बैंक खाते में हर माह 1250 रूपये की राशि प्राप्त होती है, इस राशि को एकत्रित कर सिलाई मशीन खरीदी है। जिससे सिलाई का कार्य कर रही हूं और अब मैं आत्मनिर्भर बन सकूंगी और घर खर्च में भी अपने परिवार की मदद कर सकूंगी।
श्रीमती निशा नरवरिया ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिल रहे लाभ के लिये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार प्रकट किया है।

a

Related Articles

Back to top button