मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत विधालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत विधालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन।
कलेक्टर मुरैना के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत दिनांक 27 एवं 28 सितंबर को नील वर्ल्ड स्कूल मुरैना में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत जरूरी प्रावधानों तथा सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श एवं बाल अधिकारों के विषय पर विधालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य स्वप्नेश वर्मा, विधालय के प्राचार्य डेनिस ऑगस्टाईन, संरक्षण अधिकारी बृजराज शर्मा एवं विधालय का समस्त स्टाफ सहित विधालय की लगभग 1000 किशोरी बालिकाओं द्वारा प्रतिभागित्ता की गयी।
बाल कल्याण समिति सदस्य द्वारा बालकों हेतु बनाये गये कानून जैसे किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं लैंगिक असमानता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
संरक्षण अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर बृजराज शर्मा द्वारा उपस्थित समस्त बच्चों को समाज में बिकृत मानसिकता वाले लोगों से बचने के उपाय एवं कानूनी प्रावधान बताये गये तथा सही मायने में सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श क्या होता है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया तथा कही कोई समस्या, उत्पीडन, हिंसा, शौषण आदि की घटना होने पर अपने किसी विश्वासपात्र व्यक्ति अथवा अपने माता-पिता को इसके विषय में जरूर बताये जाने पर जोर दिया गया। बच्चे किसी भी स्थिति में उनके साथ घटित होने वाली किसी बुरी घटना जैसे-यौन उत्पीड़न एवं अधिकारों के हनन के विषय में चुप न रहे तथा उसके विरूद्ध आवाज उठाये एवं गलत स्पर्श को समझे तथा ना कहना सीखें। बच्चों के लिये 24 घण्टे चलने वाली चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 सेवा पर अपनी समस्या बताये जाने हेतु समझाईश दी गयी।




