खेत पर लगी करंट वाली तार फेंसिंग ने ली 11 वर्षीय बच्चे की जान।

खेत पर लगी करंट वाली तार फेंसिंग ने ली 11 वर्षीय बच्चे की जान।
खेत में लगी तार फेंसिंग में किसान ने लगाया करंट-परिजन।
मामला भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र डूंगरपुरा गांव का है, जहां 11 वर्षीय कृष्णा पुत्र संतोष राजावत अपने साथियों के साथ घूमने निकला था, तभी कृष्णा राजावत को करंट लग गया, साथी बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजन दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि कृष्णा गम्भीर अवस्था में पड़ा हुआ था, परिजनों के द्वारा सूचना मिलने पर नयागांव पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कृष्णा राजावत को परिजनों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने कृष्णा राजावत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंपा।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को आरोप लगाते हुए बताया कि ब्रह्म सिंह के द्वारा जो खेतों पर जो तार फेंसिंग लगाई गई थी उसमें करंट लगा दिया, इस तार फेंसिंग की चपेट में कृष्णा राजावत आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।




