पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।

पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
फरियादी को जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में मांगी थी रिश्वत।
भिंड जिले के रमा गांव का है जहां सर्वेश यादव को जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में पटवारी आदित्य सिंह ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद फरियादी सर्वेश यादव ने पटवारी को 2 हजार रुपए देने के बाद ग्वालियर में लोकायुक्त टीम से शिकायत कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने फरियादी को वॉइस रिकॉर्डर के द्वारा रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा गया रिकॉर्डिंग के बाद जो फरियादी के द्वारा जो शेष 8 हजार देना था उन 8 हजार रुपयों में लोकायुक्त की टीम ने केमिकल लगाकर फरियादी को दे दिए और कहां की यही रुपए पटवारी को देना है,तब रमा हल्का पटवारी आदित्य सिंह को शेष रुपए देने के लिए फोन किया तो पटवारी फरियादी सर्वेश यादव के घर के बाहर पहुँच गया जैसे ही फरियादी ने पटवारी को रिश्वत के रुपए दिए तुरंत ही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी आदित्य सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया।जिसके बाद शहर कोतवाली में पहुँच कर लोकायुक्त टीम के द्वारा आगे की कार्रवाई की।




