No Slide Found In Slider.
Breaking News

भिंड में तेंदुआ ने फिर किया एक व्यक्ति पर हमला, बगियापुरा (कोषण) में दिखा तेदुंआ,ग्रामीणों में दहशत।

भिंड में तेंदुआ ने फिर किया एक व्यक्ति पर हमला, बगियापुरा (कोषण) में दिखा तेदुंआ,ग्रामीणों में दहशत।

दरअसल मामला भिंड जिले के अटेर क्षेत्र के कोषण गांव के नजदीक बगियापुरा का है जहां ग्रामीण अपने पशुओं को चराने के लिए जा रहे थे तभी खेतों में तेंदुआ के पैरों के निशान मिले थोड़ा और ग्रामीण चले तो उन्हें तेज दहाड़ सुनाई दी जब आगे जाकर देखा तो तेंदुआ तार फेंसिंग एवं झाड़ियों फसा हुआ देखा तो ग्रामीण भयभीत होकर अपने पशुओं को वापस गांव की ओर ले आए और गांव वालों को जानकारी दी जैसे ही गांव में तेंदुआ होने की खबर मिली तो पूरा गांव से कई लोग इकट्ठा होकर उसी जगह पर गए तो देखा तेंदुआ झाड़ियों में फंसा हुआ था जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और वन विभाग को सूचना दी, ग्रामीणों को देख तेंदुआ वहां से भागने लगा और भागते समय उसने परमाल सिंह नाम के बुजुर्ग व्यक्ति पर पंजे से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

यहां पर बता दे की भिंड जिले में 7 दिन के अंतराल में यह दूसरी घटना है इससे पहले भी लहरौली गांव में मार्निंग वॉक के दौरान प्रदीप राजावत एवं देवेंद्र राजावत दोनों चचेरे भाइयों पर तेंदुआ ने हमला किया था और उन्होंने शोरगुल करते हुए तेंदुआ से मुकाबला किया तो तेंदुआ बीहड़ की ओर भाग गया था और दोनों भाई बाल-बाल बच गए थे।

वन विभाग टीम को सूचना मिलने के बाद मनोज भदौरिया अपनी टीम के साथ जैसे ही बगिया पुरा पहुंचे तो उनके पहुंचने के पहले तेंदुआ भाग निकला लेकिन वन विभाग की टीम तेंदुआ को तलाशने में लगी हुई है। भिंड जिले में एक सप्ताह के अंतराल में तेंदुआ के द्वारा लगातार दूसरी बार लोगों पर हमला करने एवं तेंदुआ के दिखने का मामला सामने आया है जिसके बाद लोग दहशत में हैं और लोगों का कहना है कि तेंदुआ को जल्द पकड़ा जाए नहीं तो कभी यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

a

Related Articles

Back to top button