लहार कस्बे में कोचिंग के छात्र छात्राओं को लेकर पुलिस की मुस्तैदी जारी।

लहार कस्बे में कोचिंग के छात्र छात्राओं को लेकर पुलिस की मुस्तैदी जारी।
भिंड जिले के लहार कस्बे में लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा एवं उनके पुलिस स्टाफ की सराहनीय पहल। लहार पुलिस के द्वारा कोचिंग संस्थानों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कोचिंग संचालकों व छात्र छात्राओं को पहले भी हिदायत देकर बताया जा चुका है कि रोड पर गाड़ी ना खड़ी करें एवं कोचिंग आते जाते समय छात्र-छात्राएं रोड पर एकत्रित ना हों। इसी कड़ी में आज सुबह सुबह मार्केट में घूमते , सेल्फी प्वाइंट पर बैठे छात्रों की थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा ने क्लास ली और उन्हें समझाइश दी कि कोचिंग समय पर इधर उधर न टहल कर कोचिंग में ही पढ़े। साथ ही अभिभावकों से भी लहार पुलिस ने अपील की है कि समय समय पर अपने बच्चों के बारे में टीचर से फीडबैक लें और बच्चों पर रखे निगरानी रखें।




