No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दाऊजी स्वीट्स के गोदाम का खाद्य लायसेंस न होने के कारण प्रतिष्ठान को किया सील।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दाऊजी स्वीट्स के गोदाम का खाद्य लायसेंस न होने के कारण प्रतिष्ठान को किया सील।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में ग्राम पुर स्थित संजय चौरसिया एवं सुरेश चौरसिया की डेयरी का निरीक्षण कर मावा के नमूने लिऐ एवं भिण्ड स्थित एम.जे.एस. कॉलेज के पास खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा अरविन्द छैना एवं मुन्नेश छैना पर कार्यवाही कर छैना के नमूने लिये एवं तत्पश्चात कलेक्टर भिण्ड के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में रोके गये वाहन क्रमांक UP 75 M 1602 प्रो.- मोहित शर्मा ग्राम सकराया, अटेर से दूध का नमूना लिया गया। तत्पश्चात ग्राम पण्डा का पुरा स्थित डेयरी का निरीक्षण कर मावा का नमूना लिया गया। देर शाम को सरोज नगर, जनपद पंचायत के पीछे लहार रोड़ स्थित दाऊजी स्वीट्स बंगला बाजार के कारखाना पर औचक निरीक्षण कर मावा, डोडा बर्फी, मावा बर्फी, काजू कलश, मिल्क केक एवं घी के नमूने लिये गये एवं निर्माण स्थल पर संग्रहित बदबूदार एवं सडे हुऐ पदार्थों को जिनकी मात्रा लगभग 8 किग्रा. थी, को नष्ट कराया गया एवं दाऊजी स्वीट्स के गोदाम का खाद्य लायसेंस न होने के कारण प्रतिष्ठान सील बंद किया गया एवं साफ-सफाई में भी अनियमितता होने के कारण धारा 32 का सुधार सूचना नोटिस दिया जायेगा।
आज संयुक्त टीम द्वारा गोहद एवं गोरमी स्थित मावा डेयरियों एवं मिठाईयों का निरीक्षण कर नमूने लिये गये, ग्राम अरेले का पुरा स्थित राजवीर डेयरी एवं करन सिंह डेयरी से मावा का नमूना एवं ग्राम खनेता स्थित रामप्रकाश सिंह तोमर की डेयरी से मावा एवं घी का नमूना एवं हनुमान नगर गोहद स्थित रमेश सिंह तोमर की डेयरी से मावा का नमूना एवं गोहद चौराहा स्थित अग्रवाल मिष्ठान भंडार से पनीर एवं मावा का नमूना एवं आदर्श मिष्ठान भंडार से नमकीन सेब, बेसन लड्डू, मावा बर्फी एवं पनीर के नमूने लिए गए।
कार्यवाही दल में उपस्थित अजय आष्ठाना कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा भी घरेलू सिलेंडरों पर कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाहियों में तहसीलदार भिण्ड, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button