अज्ञात चोरों ने तीन से चार घरों को बनाया निशाना, सोने चांदी के जेबरात व नगदी सहित लाखों रुपए का माल लेकर हुए रफू चक्कर।

अज्ञात चोरों ने तीन से चार घरों को बनाया निशाना, सोने चांदी के जेबरात व नगदी सहित लाखों रुपए का माल लेकर हुए रफू चक्कर।
मामला भिंड के देहात थाना क्षेत्र के लहार रोड समीर नगर का है जहां वीती रात अज्ञात चोरों ने तीन से चार शूनेघरों को अपना निशाना बनाया और सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित करीब लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दीपावली के त्यौहार पर समीर नगर में रहने वाले सिहुंड़ा,ककहरा गांव के रहने वाले 3 से 4 परिवार अपने-अपने गांव गए हुए थे, तभी चोरों ने शूनेघरों को अपना निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर सोने चांदी की जेवरात एवं नगदी सहित चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जब सुबह पड़ोसियों ने घरों के ताले टूटे देखे तब उन घर वालों को जानकारी दी तो अपने अपने गांव से घरवाले भिंड पहुंचे उन्होंने जब अपने घरों को देखा तो ताले टूटे हुए पड़े थे और अलमारी एवं बक्सों से सामान बिखरा हुआ और सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी गायब मिली तो उन सभी लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि लहार रोड समीर नगर में कुछ घरों में चोरी होने की सूचना मिली है मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा है, डोग स्क्वाड टीम को भी सूचना दे दी है, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़ लिया जाएगा।




