उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से लाए जा रहे 1600 लीटर डीजल को एसएसटी के साथ पुलिस ने किया जप्त।

एसएसटी चैकिंग पॉइंट पर चैकिंग के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता द्वारा टीम के साथ अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश से लाये जा रहे 08 ड्रम डीजल (मात्रा करीबन 1600 ली.) को मय लोडिंग गाडी कीमती करीबन 05 लाख 50 हजार रुपये की जप्त कर कार्यवाही की गई ।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध डीजल, अन्य सामग्रियों के अवैध परिवहन, हथियार तस्करों, अवैध शराब – मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चुनाव को शान्तिपूर्ण कराने हेतु थाना सरायछौला क्षेत्रांतर्गत अल्लावेली चौकी पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु एस०एस०टी० प्वाइट लगाया गया है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता द्वारा एसएसटी चैकिंग प्वाइंट अल्लाबेली चौकी थाना सरायछौला पर दिनांक 27.1023 को सघन चकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए धौलपुर से मुरैना जाने वाले रोड पर एक छोटा हाथी (पिकअप) आते हुए देखा जिसके चैक करने पर उसमें 08 ड्रम डीजल ( 1600 ली.) को भरकर उत्तर प्रदेश से मुरैना ल जा रहा था। उक्त पिकअप के ड्राईवर से उक्त डीजल को लाने ले जाने का अनुज्ञप्ति आदेश चाहा गया तो कोई वैध दस्तावेज न होना बताया, आरोपी का उक्त कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम में वर्णित प्रावधानों अनुसार दंडनीय होने से उक्त 08 ड्रम डीजल को मय लोडिंग कीमती 05 लाख 50 हजार रुपये को आरोपी / चालक से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 285 भादवि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं एसएसटी टीम अल्लावेली चौकी पर तैनात अधिकारी / कर्मचारियों थाना प्रभारी कार्य निरी दर्शन शुक्ला, उनि क. के. सिंह, आर 201 वैभव सिंह आर 42 अनिल आर. चा वीरेन्द्र परमार की सराहनीय भूमिका रही।




