No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

315 बोर की 2 रायफल एवं 9 जिंदा राउण्ड सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

315 बोर की 2 रायफल एवं 9 जिंदा राउण्ड सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों एवं क्रय-विक्रय करने वालों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह रवि प्रकाश भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना अम्बाह पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो 315 बोर की अवैध रायफल एवं 09 जिंदा राउण्ड को जप्त किया गया।

दिनाक 01/11/2024 को थाना प्रभारी अम्बाह निरी. सतेन्द्र सिंह कुशवाह व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सुमन राय पेट्रोल पम्प के पास नया बाईपास रोड़ अम्बाह पर चैकिंग लगाकर मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार दो व्यक्तियों को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 02 रायफले 315 बोर की मय 09. जिन्दा राउन्ड के मिली, जिसके संबंध में वैध लायसेंस चाहने पर लायसेस न होना बताया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके से उक्त 02 रायफले 315 बोर की मय 09 जिन्दा राउन्ड को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 639/24 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह मय हमराह फोर्स सउनि किशनसिह, आरक्षक 261 जितेन्द्र तोमर, आर.543 दीपक पचौरी, आरक्षक 909 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. चालक 235 धर्मेन्द्र परमार की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button