No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें – कलेक्टर।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें – कलेक्टर।
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। उन्होंने समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें और काम में गति लाऐं।
कलेक्टर ने बैठक में सीपी ग्राम शिकायत, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण, सीएम-सीएस मॉनिट, पेंशनर्स ई-केवाईसी, पीएम जनमन, जल जीवन मिशन, गौशाला, शासकीय कार्यालय की बकाया विद्युत राशि, सार्थक ऐप, मिलावट के विरुद्ध करवाई, उर्वरक समीक्षा, टीएल पत्र निराकरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ।

a

Related Articles

Back to top button