चम्बल क्षेत्र में खेल प्रशिक्षकों के पद स्वीकृत किये जाए, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा पत्र।

चम्बल क्षेत्र में खेल प्रशिक्षकों के पद स्वीकृत किये जाए, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा पत्र।
मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा कि म.प्र. के प्रत्येक जिले में एक खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है, इस घोषणा हेतु आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। आपकी घोषणा से प्रदेश के खिलाड़ियो में उत्साह का संचार हुआ है।
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि भिण्ड जिले के लहार नगर में लगभग 22 वर्ष पूर्व विश्वस्तरीय खिलाड़ियों हेतु एक भव्य इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम नगर पालिका,जनपद पंचायत,मार्केटिंग सोसायटी, विधायक निधि एवं म.प्र. खेल विभाग के सहयोग से बनकर तैयार हो चुका है,जिसमें म.प्र. शासन के खेल विभाग द्वारा लगभग 1 करोड़ की लागत से 2 वर्ष पूर्व पलड लाइट लगाई गई जिससे रात्रि में खिलाड़ी क्रिकेट आदि खेलते थे।
पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त म.प्र. खेल विभाग द्वारा एवं प्रदेश स्तर का इन्डोर स्टेडियम भी लहार में लगभग 10 वर्ष पूर्व बन चुका,इस प्रकार के दोनों स्टेडियम म.प्र. के कुछ जिलों में बने होगे,परन्तु आज दिनांक तक खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु खेल प्रशिक्षक के पद स्वीकृत न होने से दोनों स्टेडियम खराब हो रहे है। उन्होंने कहा कि अभी केवल 3 – 4 आऊट सोर्स कर्मचारियों की पदस्थापना म.प्र. के खेल विभाग द्वारा की गई है,जो स्टेडियम के लाखों रूपये के खेल सामान एवं जिम की सुरक्षा कर रहे है।
डॉ. सिंह ने कहा कि चम्बल क्षेत्र के खिलाड़ियों के हित में अति शीघ्र लहार में प्रदेशस्तर के दोनों स्टेडियम हेतु खेल प्रशिक्षकों के पद स्वीकृत किये जाए,ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें।
कांग्रेस कमेटी




