ताजा ख़बरेंदेश
शहीद की प्रतिमा का पूर्व मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने किया अनावरण, इटावा विधायक भी रहीं मौजूद।

शहीद की प्रतिमा का पूर्व मंत्री ने किया अनावरण, इटावा विधायक भी रहीं मौजूद।
अटेर विधानसभा के ग्राम नहारा में भारत माता के वीर सपूत शहीद माखन सिंह भदौरिया, राजपूत रेजिमेंट फतेह गढ़ की प्रतिमा एव साथ ही उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय शांति देवी प्रतिमा का अनावरण किया। शहीद माखन सिंह भदौरिया जी भारत – चीन युद्ध 1962 में शहीद हुए थे। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि देश की रक्षा के लिए सैना में सबसे ज्यादा जबान भिंड के ही तैनात हैं और देश की रक्षा के लिए भी सर्वाधिक भिंड के वीर सभी सपूतों ने ही बलिदान दिया है।कार्यक्रम के अवसर पर उ.प्र. इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया, ए के उपाध्याय सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड भी उपस्थित रहे।इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।




