No Slide Found In Slider.
देश

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हुए राजकमल स्कूल ऊमरी के कार्यक्रम में पुलिस ने बच्चों को सिखाए यातायात के नियम।

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हुए राजकमल स्कूल के कार्यक्रम में,पुलिस ने बच्चों को सिखाए यातायात के नियम।

अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार पूरे देश में आयोजन अभी तक जारी है। भिंड जिले के ऊमरी कस्बे के राजकमल स्कूल में भी एक कार्यक्रम किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा भगवान श्री राम की झांकी एवं उनके भजनों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। ऊमरी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा की ओर से लगातार शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर बच्चों को यातायात के नियमों का पाठ एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत उनकी पुलिस टीम ने स्कूल परिसर में पहुंचकर बच्चों को पुलिस की पाठशाला का पाठ पढ़ाते हुए यातायात के नियमों को बताया। प्रधान शिक्षक मनोज राजावत ने कहा कि बच्चों को भगवान श्री राम के जीवनी के बारे में बताने एवं शिक्षा के सरलीकरण और यातायात के नियमों की जागरूकता को लेकर ऐसे आयोजन होना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिर्पोट।

a

Related Articles

Back to top button