No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आगामी पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं नकलविहीन संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आगामी पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित व नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली हैं, इनके लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं, वह सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए जो भी गाइड लाइन एवं दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका भली-भांति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढि़लाई एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में तैनात किए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा यदि कोई भी लापरवाही बरती गई यदि किसी के द्वारा ऐसा करना संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परीक्षा की गंभीरता और अपनी जिम्मेदारी को समझकर कार्य किया जाए। उन्होंने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं रख-रखाव की उचित व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button