No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने 15 से 25 दिसम्बर की अवधि में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में बैठक ली।

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के आयोजन एवं कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं कियान्वयन हेतु दिए निर्देश।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिले में दिनांक 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024 की अवधि में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में “राम” जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन तथा 17 दिसंबर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के आयोजन एवं कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं कियान्वयन हेतु बैठक कलेक्टर कक्ष भिण्ड में आयोजित की गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित ग्रामों में उक्त परियोजना अन्तर्गत सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगों के लिए जल उपलब्धता तथा इससे इन ग्रामों के आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जन जागरण के कार्यक्रम 15 से 25 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किए जावे।
उन्होंने कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जिला स्तर पर समस्त विभागों तथा जनप्रतिनिधियों की बैठकें आयोजित कर कार्यक्रमों की ग्रामवार रूप-रेखा तैयार करने संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक संभावित लाभान्वित गांव के मुख्य मार्गों पर “राम” जल सेतु कलश यात्रा एवं प्रभात फेरियां निकालने का आयोजन किया जाए, पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के महत्व तथा जल की आवश्यकता पर केन्द्रित नुक्कड नाटकों, भजन मण्डलियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए तथा इस परियोजना का महत्व जन-जन तक पहुँचाया जाए, संभावित लाभान्वित ग्रामों के विद्यालयों में जल पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन तथा एक विशेष कक्षा का सत्र परियोजना के महत्व पर रखा जाए।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जल संरक्षण एवं जल संवर्धन तथा परियोजना के लाभ से संबंधित
संदेशों का दीवार लेखन, महाविद्यालयों में जल पर केन्द्रित युवा संवाद, परियोजना के महत्व को महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाए, किसानों के समूहों में कृषि विभाग द्वारा किसान प्रशिक्षण का आयोजन, साइकिल रैली, जन-कल्याण अभियान शिविरों में परियोजना से होने वाले सकारात्मक प्रभावों को अवश्य वर्णित किया जाए।
उन्होंने निर्देशित कर कहा कि जिला मुख्यालय पर 17 दिसंबर को किसान सम्मेलन में प्रभारी मंत्री, स्थानीय मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधिगणों के सम्मिलित रहने हेतु आवश्यक समन्वय करें, कार्यक्रममें सभा स्थल पर आमजन के अवलोकन हेतु प्रदर्शनी भी लगाई जाए। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों में किए जाने की व्यवस्था की जाए, जिला मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना
की जाए।

a

Related Articles

Back to top button