ताजा ख़बरें
खाद्य सुरक्षा विभाग ने पांच प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।

कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में दिनांक 14 एवं 15 दिसम्बर 2024 को खाद्य सुरक्षा विभाग ने फूप स्थित वी.आर.एस फूड्स लिमिटेड (पारस चिलिंग सेंटर) से मिश्रित दूध का नमूना, ग्राम गहेली तहसील मेहगांव स्थित श्री गणेश डेयरी से दूध के नमूने, जैन प्रसादम मेहगांव से बेसन के लड्डू का नमूना, गोपाल डेयरी मिल्क चिलिंग सेंटर आई.टी.आई. औद्योगिक क्षेत्र भिण्ड से मिश्रित दूध का नमूना एवं आई.टी.आई. रोड़ पर स्थित राठौर चिलिंग सेंटर से स्किम्ड मिल्क का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल एवं कनिष्ठ नागरिक आपूर्ति अधिकारी कु. प्रिया उपस्थित रहीं।




