जैन महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम सह जागरूकता शिविर संपन्न।

जैन महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम सह जागरूकता शिविर संपन्न।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में जैन महाविद्यालय, जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित अनुभूति गुप्ता, न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को जनजाति संवर्धन अभियान के अंतर्गत नालसा आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 के संबंध में एवं नालसा जाग्रति योजना, 2025 के संबंध में एवं नालसा एसिड अटैक पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2016 के आलोक में विस्तारपूर्वक सहज भाषा मंे समझाया गया एवं साइबर अपराधों, मोबाईल/स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप, इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरूकता प्रसारित करने के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया। इसके अतिरिक्त सचिव महोदया द्वारा बच्चों को समय-समय पर पौधारोपण हेतु भी प्रोत्साहित किया गया जिससे हम प्रकृति को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सके।
इसी क्रम में हनुमंत बौहरे, चीफ एलएडीसी, भिण्ड द्वारा समझाया गया कि यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ गठित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उसपर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य, डॉ. अनीता जैन एवं अंजना यादव एवं अन्य प्राध्यापकगण, छात्र-छात्रायें एवं शैलेन्द्र परमार, पी0एल0ही0 भिण्ड उपस्थित रहे।




