भारत के उज्जवल भविष्य की नींव के रूप में बच्चों को समर्पित एक राष्ट्रव्यापी समारोह के रूप में वीर बाल दिवस मनाया गया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में जिला भिंड अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्देशित वीर बाल दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विदित है कि वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है उक्त कार्यक्रम के संबंध में प्रधानमंत्री का लाइव टेलीकास्ट वीर बाल दिवस के उपलक्ष में जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजना आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल देखरेख संस्थाओं वाले स्टॉप सेंटर में देखा एवं सुनाया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना के द्वारा अवगत कराया गया कि वीर बाल दिवस 2024 के क्रम में भारत सरकार द्वारा निर्देशित भारत के उज्जवल भविष्य की नींव के रूप में बच्चों को समर्पित एक राष्ट्रव्यापी समारोह के रूप में वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है प्रधानमंत्री उक्त कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे वीर बाल दिवस युवाओ को पोषित करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने, उन्हें विकसित भारत के विभिन्न में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित करने के महत्व पर जोर देता है इस समारोह का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए उनमें सहिष्णुता, नवाचार और सांस्कृतिक गौरव के मूल्यों को स्थापित करना है। इस वर्ष केंद्र सरकार ने राज्य स्तरीय कार्यकलापों की श्रंखला के माध्यम से वीर बाल दिवस का आयोजन में बालकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करनी हेतू निर्देश है उक्त कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में ,बाल देखरेख संस्थाओं में शिशु ग्रह, बाल गृह में पेंटिंग पोस्टर बनाना, रचनात्मक लेखन, क्विज, निबंध लेखन,कहानी सुनाना, वाद विवाद त्यागी प्रतियोगिता आयोजित कर बालकों को पुरस्कार भी दिया गया है




