58500 कीमत की 13 पेटी देशी शराब फ्लाइंग स्कॉट टीम और ऊमरी पुलिस द्वारा की गई जप्त।

58500 कीमत की 13 पेटी देशी शराब फ्लाइंग स्कॉट टीम और ऊमरी पुलिस द्वारा की गई जप्त।
पुलिस अधीक्षक ड्रॉ असित यादव जी के निर्देशन पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम की सजकता से पकड़ी गई शराब।आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा एसएसटी टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा लगातार चेकिंग की जाकर अवैधानिक मादक पदार्थ तथा अवैधानिक रुपए पैसों के परिवहन पर नजर रखी जा रही है ।ऊमरी पुलिस और एफएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही। पांडरी, भगत की गडिया, रूर, मोतीपुरा, मोहन सिंह के पूरा से पकड़ी गई अवेध शराब ।उक्त कार्यवाही में fst प्रभारी संजीव चतुर्वेदी, निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक भान सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक विनोद चौहान, आशीष तिवारी, मनोज राजावत ,प्रवीण तिवारी, उम्रदराज खान ,राजवीर यादव ,आरक्षक संतोष , विमल भदोरिया ,आलेश, राहुल तोमर की मुख्य भूमिका रही




